Top 7 NETFLIX “Hindi Dubbed” Movies in 2022-23 as per IMDB.

Top 7 NETFLIX "Hindi Dubbed" Movies in 2022-23 as per IMDB, नेटफ्लिक्स
Top 7 NETFLIX “Hindi Dubbed” Movies in 2022-23 as per IMDB, नेटफ्लिक्स

Top 7 Hindi Movies On नेटफ्लिक्स |

  • Jung_E (2023)
  • The Irntruder (2019)
  • True Spirit (2023)
  • The Croods: A New Age (2020)
  • The Swimmers (2022)
  • Where the Crawdads Sing (2020)
  • Rush Hour

Netflix सिर्फ लेटेस्ट नहीं, लेकिन पुरानी मूवीज़ को भी हिंदी डब करके ला रहा है और Hindi डबिंग की क्वालिटी भी।

Top क्लास की हिंदी में बोल बड़े से हिंदी डब के समंदर में से अभी का रिव्यु हम करेंगे Top 7 नेटफ्लिक्स की Hindi Dubbed Movies ।

200 साल बाद इंसान धरती की बैंड बजाकर स्पेस में अपनी दुनिया बनाएगा। एक ऐसा आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स रोड बनेगा जो आधा इंसान, आधा ह्यूमन। लेकिन क्या इस पोस्टर पॉलिटिक्स दुनिया में इंसानों की हैवानियत को सह पायेगी? ये दुनिया का सबसे आधुनिक युद्ध एआइ तैयार करेंगे।

Jung_E Sci-fi/Action

दो पॉज़िटिव और दो नेगेटिव पॉइंट के साथ सैफी ऐक्शन, 2023 की Jung_E कोरियन का कॉन्सेप्ट और मेट्रिक्स का पैसा, तब आके लूट, आइस मूवी पे और ऐक्शन सीन, सब एक नंबर ऐक्शन सीन्स थोड़े कम ही सही लेकिन आपको सैटिस्फाइड करेंगे। मूवी का विलेन बहुत ही फुदू और इरिटेटिंग लगता है और सेकंड हाफ में मूवी के बाद लंबे लंबे, इमोशनल सीन्स के अलावा कुछ नहीं। लेकिन विज़ुअल ट्रीट के लिए मस्ट watching.

स्कॉट ऑटो रैनी जंगल के बीच इस नए बंगले में शिफ्ट हुए। लेकिन जिससे ने ये घर खरीदा वो इस घर को कुछ ज्यादा ही प्यार करता है। क्या इस नए घर में शिफ्ट होना इनकी सबसे बड़ी गलती होगी? दो पॉज़िटिव और एक नेगेटिव पॉइंट के साथ।

आईएमडीबी रेटिंग

The Irntruder (2019) In हिन्दी डब्ड मूवी

हाल ही में नेटफ्लिक्स पर हिंदी में डब हो के आई 2019 की फर्स्ट हाफ में जो कैरेक्टर और सिचुएशन बिल्डप करती है, मूवी बहुत बढ़िया था। चार्ली का कैरक्टर जीस तरह से दिखाया आपको रात भर सोने नहीं देगा। ये उसकी पास की जो स्टोरी थी, उसकी वाइफ और उसके घर को लेकर उसका घर को लेके होना बहुत ही रिलेटेबल था। इसके चेहरे से हैवानियत टपकती है, बस प्रॉब्लम है मूवी बीच बीच में कोई अलग ही

ट्रैक पे निकल जाती है। ड्रामा थ्रिलर इस मूवी के अंदर कई ऐडल्ट सीन है। अगर आप सर्वाइवल मूवी के फैन हैं तो आपके लिए मस्ट वॉच है।

True Spirit Netflix Hindi movie.

नंबर फाइव पे भाई साहब मूवी नहीं सुकून का हो इसे अगर आपके घर में कोई फीमेल है तो उसके लिए तो मस्ट वॉच है ये मूवी।

"सेलर्स कागज पर लिखते थे, लेकिन अब आधे साल मैं स्क्रीन के बिना कैसे रहो। "

2023 की बायोपिक ड्रामा, दो पॉज़िटिव और एक नेगेटिव पॉइंट के साथ 16 साल की। ऑस्ट्रेलिया लड़की पानी में पूरी दुनिया का चक्कर लगाना चाहती हैं।

क्या सबसे यंगेस्ट पर्सन बन के ये रिकॉर्ड तोड़ पाएगी? वो भी की शुरुआत तो बहुत स्लो होती है लेकिन जैसे ही उसकी जर्नी स्टार्ट होती है, जो प्रॉब्लम्स दिखाई एक खास करके जब हवा पूरी तरह बंद हो जाती है, रोशन के बीचोबीच एक ही जगह पर कई दिनों तक कोई मूवमेंट नहीं, 100 फिट बड़ी लहर जहाज पर गिरती है, जहाज को उल्टा कर देती है। क्या मोमेंट था यार? बस आपको फर्स्ट हाफ में थोड़ा सबर रखना पड़ेगा। मूवी पूरी फैमिली के साथ देख सकते हैं।

The Croods: A New Age (2020)

2020 का लॉक डाउन सारी अच्छी मूवीज़ को खा गया। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर हिंदी में डब हो कराई तक क्रूज़ न्यू एज सेकंड पार्ट की कहानी फर्स्ट पार्ट के एंड से आगे बढ़ती है।

एक ऐसी ऐडवान्स बेटर मैन फैमिली की दुनिया में ये एंटर करते हैं और इनमें जो आप क्लैश देखते हो, ओल्ड और न्यू का आपको बहुत ही रिलेटेबल लगेगा और सीधा मूवी आपकी सोच पर वार करती है।

ऐनिमेशन से एकदम कड़क कैरेक्टर सारे एंटरटेनिंग और फनी सरप्राइजिंगली बोर कहीं पर भी नहीं हुआ। बट जो फर्स्ट पार्ट का ओल्ड इज़ गोल्ड वाला मैजिक था वो इसमें मिसिंग है।

मूवीज़ अलग अलग तरीकों से टेक्नोलॉजी की खिंचाई करती है। वो बहुत ही ज्यादा इन्नोवेटिव और एंटरटेनिंग था।

The Swimmers (2022)

नंबर थ्री पे भाईसाहब 1 दिन मुझे ओलिंपिक्स कर रशिया और सीरिया के बीच का वोर आपने सुना ही होगा। अब इसमें फंस चुकी है। दो अभिनय इस कंट्री से इल्लिगली भाग निकलना है। देश को रिप्रेजेंट कर के ओलिंपिक जीतने का सपना इस खतरनाक सिचुएशन में भी नेवर गिव अप ऐटिट्यूड ट्रू स्टोरी से इन्स्पाइअर्ड ये कहानी मैं तो अंदर से हिल गया था जब समंदर से इनको बॉर्डर क्रॉस करना होता है।

एक छोटी सी मोटर बोट पे ठूस ठूस के लोगों को बिठाकर समंदर में छोड़ दिया। एक छोटी बच्ची है बोट पे मेरे तो रोंगटे खड़े हो गए सब के सब मरने वाले हैं भाई लेकिन ऐसे कई सारे मोमेंट्स मूवी में बस यार मूवी के पास सेकंड हाफ में कुछ खास दिखाने के लिए है नहीं बस खींची हुई लगती है। उस वक्त इसका 2:40 बहुत लम्बा फील होता है। मैं ऐडल्ट सीन तो कुछ नहीं लेकिन डिस्टर्बिंग सीन्स बहुत हैं। स्पोर्ट्स ड्रामा ये बायोपिक मूवी 100% मस्ट वॉच है।

Where the Crawdads Sing (2020).

अपने बॉयफ्रेंड के मर्डर के लिए कैथरीन को फंसाया जा रहा है या फिर उसी ने मर्डर किया?

तीन पॉज़िटिव और एक नेगेटिव पॉइंट के साथ 2022 की वेर क्रॉडाड भी मुझे खीच के लेके गयी। इस मार्च कल की दुनिया में इससे पूरी सोसाइटी ने दिया। फैमिली छोड़कर चली गई बॉयफ्रेंड छोड़ के चला गया कि लड़की ने अपना घर और हिम्मत को गिवअप नहीं किया।

मूवी में जीस तरह से जंगल की ब्यूटी दिखाई है। साल की अब तक की मेरे हिसाब से वन ऑफ थे। बेस्ट देखी है मैंने एक पॉइंट पे आपको भी प्यार हो जाएगा इस मूवी की लीड एक्ट्रेस डेज़ी, जो उनसे मूवी की पेसिंग थोड़ी सी स्लो है। 2:05 लेंथ की है। कई सारे मूवी में ऐडल्ट सीन है तो अकेले देखना पड़ेगा। बस मूवी के एंड का ट्विस्ट जिसने मर्डर किया है वो देखने के बाद आपकी पूरी तरह से होश उड़ जाने वाले हैं।

Netflix सब्सक्रिप्शन का पैसा वसूल हुआ है मेरा इस मूवी से।

Rush Hour

नंबर वन पे मूवी नहीं नॉस्टैल्जिया इसकी हिंदी डब बार बार हमने फैमिली के साथ टीवी पर देखी। बचपन में डिटेक्टिव ली और खट्टर की जोड़ी। बहुत ही साहब, सारी सिचुएशन चाहे इनके अगेन्स्ट हो लेकिन कहीं ना कहीं से ये लोग अपना रास्ता निकाल लेते हैं। जैकी चैन के ऐक्शन सीन्स कई बॉलीवुड मूवी ने सीधा कॉपी पेस्ट मारा है और क्रिस टक्कर का वो मुंहफट ऐटिट्यूड हर सिचुएशन को जाके चैन के लिए और वेस्ट बना देना अगर बहुत टाइम हो चूका है, फैमिली के साथ कोई कॉमेडी मूवी नहीं एन्जॉय कर पाए हों तो ये आपको कंप्लीट्ली सैटिस्फाइड करें।

पर्फेक्ट कॉमेडी ऐक्शन सिरीज़ Rush Hour की तीनों पार्ट्स नेटफ्लिक्स पर हिंदी में अवेलेबल है।

Top 7 Hindi Movies On नेटफ्लिक्स

1. Jung_E (2023)
2. The Irntruder (2019)
3. True Spirit (2023)
4. The Croods: A New Age (2020)
5. The Swimmers (2022)
6. Where the Crawdads Sing (2020)
7. Rush Hour

full credit to Abhi ka review

Leave a Comment

close
Share via
Copy link
Powered by Social Snap