List of Top 5 वेबसेरीज़ इन हिंदी|
- Extraordinary 2023
- Andor 2022
- Riverdale (6 Seasons)
- The Last of Us 2023
- The White Lotus
दो तीन एपिसोड के बाद वेबसेरीज़ खराब या बेकार निकली तो बहुत गुस्सा आता है। टाइम की बर्बादी हुई, वो तो अलग असली अभी का रिव्यु हम करेंगे। बड़े से वेब सिरीज़ के समुन्दर में से हमारे टाइप की बियॉन्ड इमैजिनेशन वेबसाइट, जो हमें शॉक, सरप्राइज़ और सैटिस्फाइड करेंगे।
Extraordinary 2023 एक्स्ट्राऑर्डिनरी
एक्स्ट्राऑर्डिनरी 2023: एक ऐसी दुनिया जहाँ 18 साल होने के बाद सूपर पावर आ जाती है, लेकिन जैन सब की तरह 18 की हो चुकी कोई सुपरपॉवर नहीं है। इसमें वैसे दुनिया जहाँ सबके पास सुपर पॉवर्स है, बस इसके पास नहीं आती।
कॉमेडी से भरपूर यूनिक कॉन्सेप्ट के 2023 की एक्स्ट्राऑर्डिनरी वेबसेरीज़ का हाइलाइट है लीड ऐक्टर्स जैन (Máiréad Tyers), जो अलग अलग नुस्खे आजमा रही हैं सुपरपॉवर लाने के लिए और ये जब दूसरों को सुपर नैचरल कुछ करते हुए देखती है, उन सिचुएशन में होने वाली नैचरल कॉमेडी बहुत अच्छी थी।
जीस वजह से 30 मिनट्स लंबे एपिसोड फील नहीं होते, लेकिन प्रॉब्लम शुरू होती है जब यह सीरीज टिपिकल सूपर हीरो बनने की कोशिश करती है, जैसे एक कैरक्टर सूपरहीरो टीम बना रही है, वो बहुत ही पकाऊ था। अगर आप कुछ हटके सुपर हीरो की वेबसाइट्स ट्राई करना चाहते हैं। डीसी और मार्वल से तो ये एकदम लाइट हार्टेड बिन वॉच के लिए परफेक्ट है। सेक्शुअल सीन्स की वजह से अकेले देखना पड़ेगा।
watch on Hotstar
Extraordinary 2023 वेबसेरीज़ Cast:
- Luke Rollason (Jizzlord)
- Máiréad Tyers (Jen)
- Sofia Oxenham (Carrie)
- Siobhán McSweeney (Mary)
IMDB Rating: 7.8/10
Andor 2022
Andor: स्टार वॉर फ्रैन्चाइज़ी देखना तो है, लेकिन शुरू कहाँ से करें? और अगर शुरू किया भी तो इतना टाइम किसके पास है? अगर आप भी मेरी तरह सोचते हैं तो दो पॉज़िटिव और तो नेगेटिव पॉइंट के साथ ऐक्शन ऐडवेंचर 2022 की Andor। सबसे पहले तो इसका प्रोडक्शन वैल्यू भाई डिज़्नी ने दवा के पैसा लुटाया। अलग अलग क्रिएचर्स बात करने वाला यह रोबोट कॉस्टयूम डिजाइन और अलग अलग तरह के वेपन्स आपको मजबूर करती है।
यह फैन्टैसी दुनिया में ट्रांसफर होने के लिए कैसे? जो कि बागी बन चुका है और अपनी बहन की खोज में निकल पड़ा है। कैसे ग्रुप के साथ जॉइंट होता है, जो मिल के इस गवर्नमेंट या ओर्ग्नाईजेशन जो भी केहलो इनका पर्दाफाश करेंगे और मिलके इनके डोमिनेंस को खत्म करेंगे बस दिक्कतें इस के शुरू के तीन एपिसोड, जिसमें कुछ बड़ा खुलासा या कोई जबरदस्त ऐक्शन सीन्स, कुछ ऐसा नहीं होता पूरे सीज़न में ऐक्शन ना के बराबर है, लेकिन गैरन्टी है।
Sci-fi दुनिया से निकलने नहीं देगी आपको बाहर ये 12 एपिसोड स्टार पर अवेलेबल हिंदी में अवेलेबल है तो स्टार वॉर्स की ये प्रीक्वल की कहानी समझना ईज़ी हो जाएगा।
Andor वेबसेरीज़ Cast:
- Diego Luna
- Adria Arjona
Andor वेबसेरीज़ IMDB Rating: 8.4/10
Andor 2022 वेबसेरीज़ in hindi Watch on Hotsat
Riverdale (6 Seasons)
Riverdale: एक ऐसा शहर जिसके सबसे अमीर परिवार के लड़के का मर्डर हो गया 11 दिन बाद बॉडी मिलती है और पूरा शहर शॉक हो जाता है।
सीज़न्स 6 के साथ हाइस्कूल टीनेज मिस्ट्री ड्रामा रिवर। मैंने इसे टिपिकल टीनेज ड्रामा सोचकर इग्नोर किया लेकिन इस सिरीज़ के 6 सीज़न आ रहे हैं। उसमें कुछ तो हुआ ये सोच के शुरू किया और फिर एक के बाद दूसरा एपिसोड लगातार छोड़ने का मन ही नहीं कर रहा है। सिरीज़ का सबसे बड़ा हाइलाइट हैं हम कैरेक्टर से जुड़ जाते हैं के साथ कुछ भी अच्छा होगा, बुरा होगा। हमें फील होता है रिवरडेल शहर के हाई स्कूल में बेटी वेरोनिका और आरजी के बीच में जो केमिस्ट्री बिल्ड हो रही है। एक तरफ तो दूसरी तरफ उस मर्डर को लेकर खुलासे हो रहे हैं और तीसरी तरफ इन्वेस्टिगेशन शुरू हो चुकी है जिनमें इन सभी कैरेक्टर्स के पास कुछ ना कुछ राज़ छुपा है जो इस अल्टीमेट मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करेगा।
सारे डॉट्स कनेक्ट करके मैं अभी तक 1 सीज़न ही कंप्लीट कर पाया हूँ। 13 एपिसोड 45 मिनट्स ईच सरप्राइजिंगली कहीं पर बोर नहीं हुआ? बस नेगेटिव बता दूंगा तो पूरा स्पॉइल हो जाएगा एलिट के बाद मेरे हिसाब से वन ऑफ थे।
The Last of Us 2023
The Last of Us 2023: वेबसेरीज़ बियॉन्ड इमैजिनेशन के नेक्स्ट पार्ट 20 साल से पूरी दुनिया पे फंगल पेंडामिक हो चुका है। अब इस पोस्ट एपोकैलिप्स टिक दुनिया में जोंबिस ओर इंसानों से बचकर को जोल को इस लड़की को बचाकर ऐसी जगह ले जाना है जिससे पैन्डेमिक खत्म हो जाए। तो और एक नेगेटिव पॉइंट के साथ पोस्ट है पॉलिटिकल ड्रामा द लास्ट ऑफ एस। कोई भी हाई एक्सपेक्टेशन के पहले मैं आपको सबसे पहले नेगेटिव बता दू। ये सिरीज़ पोस्ट टिक सिचुएशन पर है, ज़ोम्बिस पर नहीं, सिर्फ 10,20% ज़ोंबी मिलेंगे।
आप सोचोगे फिर क्या फायदा देखने का पॉज़िटिव नंबर वन इतनी ऐक्युरेसी से पोस्ट एपोकालिप्टिक दुनिया मैंने आज तक नहीं देखी कहीं दूसरा पॉज़िटिव में डाई हार्ट फैन वीडियो गेम का कहीं एपिसोड के अंदर मुझे फील हो रहा था की मैं सिरीज़ देख नहीं रहा हूँ। मैं खेल रहा हूँ। वीडियो गेम्स वीडियो गेम में ज़ोंबी चेस सीन बहुत ज्यादा थे। यहाँ ना के बराबर सिरीज़ का पूरा फोकस है रिलेशनशिप बिल्डप और सर्वाइवल पे तो भाई ऐक्शन बहुत ही कम मिलेगा। लंबे लंबे कन्वर्सेशन मैं खुद बोर हो रहा था, कहीं पर लेकिन अलग अलग लोकेशन छोटी छोटी डिटेलिंग आपको इस पोस्ट एपोकालिप्टिक दुनिया में ट्रांसफर करती है हॉटस्टार पर अवेलेबल आप में बहुत पेशन्स है तो ही इसे स्टार्ट करना।
The White Lotus
The White Lotus: अगली वेबसेरीज़ भाई साहब, एक आइसोलेटेड आइलैंड पर रिसोर्ट, जहाँ पर वेकेशन बनाने आये थे कुछ गेस्ट। लेकिन इन सभी के लाइफ में छुपा है एक डार्क सीक्रेट जो इस वेकेशन को इनके लिए नाइट्मेर और आपके लिए फुल ऑन एंटरटेनमेंट और कॉमेडी से भर देगा। कॉमेडी ड्रामा टू सीज़न्स के साथ द व्हाइट लोटस वेबसेरीज़ इतनी पॉवरफुल है, एक ऐसा कैरेक्टर नहीं मिलेगा आपको जो बोर्डिंग लगे मेरे लिए इस सिरीज़ गॉड ऑफ सिचुएशनल कॉमेडी है। कोई अपने पैसों के लिए वो स्टिक हैं तो कोई अपने हेल्थ को लेकर पागल है। एक्स्ट्रीमली चिपकू है तो कोई बहुत ही ज्यादा इंट्रोवर्ट सिरीज़ में एक से बढ़कर एक आइटम भरे हुए हैं। सबकी बाप लेवल की ऐक्ट
ऑसम स्क्रीनप्ले मैंने अभी तक सीज़न वन ही कंप्लीट किया है। यूफोरिया वेब सीरीज के बाद इस वेब सीरीज से मुझे ऐडिक्शन हुआ। हॉट स्टार पर अवेलेबल ये वॉच लोन सिरीज़ आपको शौक, सरप्राइज़ और सैटिस्फाइड 100% करेगी ऐ हिंदी सिरीज़|